उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

कालपी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी चेहरा बन विनोद चतुर्वेदी ने किया नामांकन

उरई (जालौन) बुंदेलखंड में बदले राजनैतिक समीकरण जालौन जिले में उरई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे विनोद चतुर्वेदी कालपी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के साथ खड़े होकर चुनाव लड़ेंगे l कालपी से सपा प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी ने वर्ष 2017 में माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। पिछले दिनों उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी और कालपी से दावेदार ठोक दी थी। 3 दिन पहले सपा ने श्रीराम पाल को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन आज विनोद चतुर्वेदी ने समाजवादी चेहरा बनकर कालपी विधानसभा से अपनी दावेदारी मजबूत कर नामांकन पर्चा भरा दिया। हालांकि सपा में अभी भी कालपी सीट को लेकर अभी संशय बना है।
अगर बात की जाए राजनीति में शुरुआत की तो विनोद चतुर्वेदी मूलरूप से उरई तहसील के अंतर्गत ग्राम ऐर गांव के हैं, लेकिन बाद में वह उरई शहर के इंदिरा नगर में निवास बनाकर रहने लगे। विनोद चतुर्वेदी के राजनीतिक सफर की बात की जाए, तो वह सन 1982 में ऐर गांव से पहली बार प्रधान निर्वाचित हुए थे, जिसके बाद सन् 1986 से 91 तक वह जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे। सन 1988 में उन्हें जालौन डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक का निदेशक नियुक्त किया गया। सन 1991 से 2005 तक वह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे और 2003 में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी बनाया गया। वर्ष 2007 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वह उरई विधानसभा से पहली बार विधायक बनकर प्रतिनिधित्व किया l विनोद चतुर्वेदी कालपी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी जंग में रहेंगे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button