उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

होटल के बाहर खड़े ट्रैक्टरों के साइलेंसर चोरी, मटर बैंच कर खाना खा रहे थे किसान

होटलों व ढाबों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, लगा रहता है अराजक तत्वों का जमावड़ा, अंदर बैठा कर पिलवाई जा रही है शराब

कोंच (पीडी रिछारिया)होटल के बाहर अपने ट्रैक्टर खड़े कर खाना खा रहे दो किसानों के ट्रैक्टरों से साइलेंसर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। किसान मटर बेचने कोंच मंडी में आए थे। किसानों की सूचना पर पीआरबी और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।

कस्बे में संचालित होटलों और ढाबों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, उन्हें किसी का डर-भय भी नहीं है। कस्बे में संचालित ज्यादातर होटलों व ढाबों में अंदर बैठा कर शराब पिलाई जा रही है। होटल के आस पास अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गुरुवार की देर शाम ग्राम प्रधान बरोदा कलां अयोध्या प्रसाद का पुत्र जयनारायण प्रजापति व ग्राम नरी निवासी किसान सद्दाम पुत्र सलाम मोहम्मद अपने खेतों से हरी मटर की झल्ली लाद कर कोंच मंडी में बेचने के लिए लाए थे। मटर बेच कर रेलवे स्टेशन रोड पर कंजड़ बाबा के पास वर्मा होटल के सामने ट्रैक्टर खड़े कर खाना खाने लगे। खाना खाकर जब वे ट्रैक्टरों के पास आए तो देखा कि ट्रैक्टर से साइलेंसर चोरी हो गए हैं। किसानों ने तत्काल यूपी 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिसपर सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। किसानों का कहना है कि होटलों पर खुलेआम बैठा कर शराब पिलवाई जा रही है और होटलों के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

नहीं लगे होटलों पर सीसीटीवी कैमरे –
कस्बे में संचालित लगभग दो दर्जन से ज्यादा होटलों में से अधिकांश होटलों में सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लगे हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के स्पष्ट आदेशों के बाद भी होटल संचालाकों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाना उचित नहीं समझा है ताकि होटलों में होने वाली गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े। उधर कस्बे के एक रेस्टोरेंट से एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया है। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि मौके पर सागर चौकी इंचार्ज को भेजा गया था, होटल संचालक से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए बोल दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button