पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता में नैना को पहला स्थान

कोंच। भारत विकास परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को पूजा की थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुई पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 12 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगों, मिठाई पकवान आदि से पूजा की थाली सजाई। निर्णायक मंडल की मीरा चंदेरिया एवं प्रभा सोनी द्वारा घोषित परिणाम में नैना गोस्वामी की थाली को प्रथम स्थान, दूसरा स्थान सौम्या गुप्ता तथा तीसरे स्थान पर शिवानी राठौर रहीं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई अंजू सिंह ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में प्रेम और भाईचारा बढाते है और छिपी हुई प्रतिभा को निखारा करते हैं। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं को अपने कार्यों में और अधिक रुचि लेने को कहा। परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार रेजा ने परिषद की आगामी कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वीरेंद्र सिंह, गजराज सिंह, दिनेश सोनी, प्रह्लाद सोनी, शेलेंद्र, प्रधानाचार्य नीरज दुवे सहित कई लोग मौजूद रहे।