होली के पर्व अवसर पर कई जगहों पर होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

कोंच (पीडी रिछारिया) होली पर्व पर तमाम जगह पारंपरिक रूप से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। रायकवार समाज सेवा समिति के तत्वाधान में भगत सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि पर्व और त्यौहार लोगों को मिलजुल कर रहने की सीख देते हैं। होली के रंगों की तरह लोगों को अपने जीवन में भी रंग भरकर शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहिए।
केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य और जमुनादेवी रायकवार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। समाज के अध्यक्ष रवींद्र रायकवार सहित अन्य लोगों ने राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कन्हैयालाल, बारेलाल, गोकुलप्रसाद, भगवान दास, संतोष रायकवार, परमसुख कुशवाहा, हरीश कुशवाहा, श्यामकुंवर, देवीदयाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। उधर, ग्राम ब्यौना में जिला राठौर समाज कल्याण समिति ने भी होली मिलान समारोह का आयोजन सोनेलाल राठौर के आवास पर गया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर लोग गले मिले और समाज की बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया। अध्यक्षता एडवोकेट काली प्रसाद राठौर ने की। जिला उपाध्यक्ष राठौर समाज आलोक राठौर ने समाज में एकजुटता पर बल दिया, कहा कि निकाय चुनाव में राठौर समाज दावेदारी करे। इस दौरान अमरसिंह राठौर, अशोक राठौर, अरविंद राठौर, रमेशचंद्र राठौर, सुरजीत राठौर, प्रमोद राठौर, जयप्रकाश राठौर, जगराम, रामलखन, मंसाराम, आलोक राठौर, उमाशंकर, राजा बाबू, अजय, सोबरान, अर्जुन, संजीव, जितेंद्र, सुनील, शिवराज राठौर आदि समाज के लोग मौजूद रहे।