सपा नेता मुकुल सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

हरदोई। सपा नेता मुकुल सिंह आशा ने आज मंगलवार के दिन खेतुई स्थित श्री बालाजी महाराज जी के मंदिर जाकर पूजन अर्चन किया। सपा नेता मुकुल सिंह आशा ने पूजन अर्चन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी सहित पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही देश से जल्द ही कोरोना को ख़त्म करने को लेकर विनती की। सपा नेता मुकुल सिंह आशा ने कहा कि इस समय कोरोना की लहर बहुत ख़तरनाक है पूरा देश कोरोना से भय व्याप्त है सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है अगर आवश्यक न हो अपने घरों से ना निकले। सभी से दो गज की दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
सपा नेता ने आम जनमानस से मार्मिक अपील करते हुए कहा हम सब सरकार के सहारे ना बैठे हमे स्वयं जागरूक होना पड़ेगा कोविड संबंधित जो भी निर्देश है उनका सख्ती से पालन करना होगा। खुद को और दूसरों को बचाएं। आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले मास्क अवश्य पहने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। सैनिटाइजर समय समय पर अवश्य करते रहे क्योंकि इस महामारी से निजात पाने के लिए खुद को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है।