जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक हुई सम्पन्न

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में भारतीय रेडक्रॉस समिति के समस्त पदाधिकारी एवं पूर्व सचिवों एवं ज़िला सूचना अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक का संचालन अवैतनिक सचिव युद्धवीर सिंह कथरिया के द्वारा किया गया एवं कई बिंदुओं पर सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा सहमति विचार प्रस्तुत किये। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020-21 के आय-व्यय पर चर्चा की साथ ही 500 भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया। टी. बी. से ग्रस्त 46 क्षय रोगियों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा व जिलाधिकारी द्वारा गोद लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अगस्त से 08 अगस्त तक विशेष रेडक्रास सोसायटी सदस्यता शिविर टाउन हॉल में रेडक्रॉस वालेन्टीयर द्वारा आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त से 14 अगस्त ब्लड बैंक उरई में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान सप्ताह चलाया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों रक्तदान करेगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को रेड क्रॉस सोसाइटी के वालेन्टीयर द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण विभिन्न जगह किया जाए। रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जिला हॉस्पिटल में दलाल सक्रिय है जिन्हें एक जांच कमेटी गठित कर रेंडम निरीक्षण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल की जांच हेतु प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला हॉस्पिटल में दलाल प्रवृत्ति के लोग पकड़े जाने के बाद एफआईआर कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जाएगा। इस अवसर पर डा. नरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री, प्रताप यादव, शान्ति स्वरुप महेश्वरी, रामशरण जाटव, लक्ष्मी कान्त शाक्य, महावीर तरसालिया, राजीव नारायण मिश्रा, शिवदीन चौधरी, नितिन मित्तल, पूजा सेंगर, साधना अवस्थी, डा० ममता स्वर्णकार के. बी. मिश्रा, डा. रेनू चंद्रा, डा. के.एन. सिंह, के. पी। सिंह, भानुप्रकाश व अरविन्द कुमार जाटव आज अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे।