मकर संक्रांति पर विभिन्न संस्थाओं ने वितरित किया खिचड़ी प्रसाद
स्व. खुन्नीलाल मिठया मोक्षधाम सेवा समिति ने बांटे कंबल

कोंच/जालौन। मकर संक्रांति पर्व पर नगर व क्षेत्र में जगह जगह खिचड़ी प्रसाद बांटा गया। स्व. खुन्नीलाल मिठया मोक्षधाम सेवा समिति के तत्वावधान में इस पावन पर्व पर कंबल और मोजे भी जरूरतमंदों में वितरित किए गए।
जुझौतिया महासंघ, सर्व ब्राह्मण समाज, ब्राह्मण महासभा एवं शिक्षक मंच के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर चंदकुआं स्थित भूतेश्वर मंदिर पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया व के आतिथ्य में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान भूतेश्वर का पूजन करके प्रसाद वितरण शुरू किया गया। अतिथियों का स्वागत जुझौतिया महासंघ के अध्यक्ष प्रभु दयाल गौतम ने माल्यार्पण करके किया।
शिक्षक मंच के अध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्र, ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अलिकेश अवस्थी आनंद दुवे, शिक्षक मंच के जिला महासचिव पंकज तिवारी, सुशील दूरवार, अखिलेश बबेले, रवि दीक्षित, राजीव दीक्षित जरा, बार संघ के महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, सुभाष मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अमरेंद्र दुवे, संस्कृत महविद्यालय चांदनी के छात्र नीरज त्रिपाठी, शुभम, शिवम शुक्ला, रोहित उपाध्याय, विवेक, विपिन, विवेक दुवे, साकेत शांडिल्य, देवी दयाल रावत, मृदुल दांतरे आदि विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर पहली बार खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेन रोड पर निकलने वाले राहगीरों को रोक रोक कर प्रसाद खिलाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. नरेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ. टीआर निरंजन, ओमप्रकाश यादव, महेंद्र नाथ मिश्रा, हरिश्चंद्र तिवारी, सुधीर अवस्थी, भूपेंद्र त्रिपाठी, राकेश वर्मा, सरताज खान, लवकेश कुमार, विजय विक्रम सिंह, अभिषेक रिछारिया, सुनील कुमार, राजेश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, कपिल रिछारिया, अभिनय कुमार, गोविंद, नेहा देवी आदि मौजूद रहे। नदीगांव रोड पर स्थित पैट्रोल पंप गुरु प्रसाद फिलिंग स्टेशन के तत्वाधान में खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।
प्रमोद कुमार शुक्ला, गोपाल शुक्ला, शेखर शुक्ला, श्याममोहन रिछारिया, विनोद दुवे लौना, सुरेंद्र कक्का, अरविंद भाटी, वैभव अग्रवाल, अंकित शुक्ला, सोनू व्यास, अंचल चौरसिया, आशीष दीक्षित, मोहन दुवे, उस्मान, अमित, गोविंदराम आदि मौजूद रहे। नईबस्ती तिराहा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भी खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। राज राजेश्वरी मंदिर (नारायण पुरी मंदिर) तथा नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज के पास मुख्य राजमार्ग पर भी खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। अवधेश इकड़या, रामू अग्रवाल, नीरज रायकवार, राजू अग्रवाल, सौरभ पुरवार छोटू, विकास सक्सेना, प्रियम अग्रवाल, वीरेंद्र आदि रहे।
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल और मोजे –
लवली चौराहे पर स्व. खुन्नीलाल मिठया मोक्षधाम सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरण तो किया ही गया, साथ साथ कड़ाके की ठंड देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल और मोजे भी बांटे गए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए। इस दौरान ब्रजकिशोर डेंगरे, कमल यादव, प्रदीप सोनी, बिटटू अग्रवाल, अन्ना सोनी, रज्जन अग्रवाल, टिंकू, अजय तोस्वामी, मिठ्ठू याज्ञिक, डॉ. आनंद गुप्ता, राजकुमार, नरेश कुशवाहा, चिंटोले अग्रवाल, नरसिंह बुंदेला, संजीव गर्ग, गल्ला व्यापार समिति के मंत्री राजुमार अग्रवाल बबलू, मनोज इकड़या, अरुण वाजपेयी, मनीष भदौरिया, पंकज चौधरी, सचिन अग्रवाल, सचिन सोनी, हरिओम यादव, प्रभंजन सर्राफ, राजीव रेजा, संजय बुहारे वाले, चतुर्भुज चंदेरिया, लल्लू सोनी, नीलेश सक्सेना, रामकुमार अग्रवाल मिठया, पवन अग्रवाल, रामशरण अग्रवाल, रमेश बिजली वाले, कांति पाटकार, हरिमोहन, कमलेश पाटकार आदि मौजूद रहे।