ग्राम गिरथान में प्राचीन मंदिर के पास स्थित देशी शराब के ठेके को हटाने के लेकर दिया ज्ञापन

उरई। आज दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल फौजी ने ग्रामवासियों सहित जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर गाँव मे स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर के पास स्थित देशी शराब के ठेके को हटाने के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल फौजी ने बताया कि डकोर ब्लाक के ग्राम गिरथान में बीच बस्ती में देशी शराब का ठेका खुला है। उक्त ठेके के सामने ही गांव का प्राचीन मंदिर राम जानकी जी का है जहां प्रतिदिन महिलाएं और लड़कियां दर्शन के करने हेतु आते जाते रहते हैं। लेकिन शराब ठेका संचालक ठेके पर ही मदिरा पान करता रहता है। जिसके चलते शराब के नशे में धुत होकर मंदिर में आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करते है। जिससे परेशान होकर उक्त संबंध में कई बार संबंधित विभाग को भी अवगत कराया गया। लेकिन आज तक विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसकी वजह से समस्या जस की तस है। इसी समस्या को लेकर आज गिरथान के ग्रामवासियों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल फौजी ने देशी शराब के ठेके को हटाने के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामवासियों में जितेंद्र कुमार मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, तेजराम श्रीवास्तव, दीपक कुमार, शिव प्रताप सिंह, गोपाल जी पाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।