उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
समाजसेवी पूजा जैन कोरोना संक्रमित परिवारों के भोजन के लिए आयीं आगे

हरदोई। कोरोना की इस दूसरी ख़तरनाक वेव आम जनता के लिए अधिक कष्टकारी है। ऐसे में समाजसेवी पूजा जैन भी कोरोना पॉज़िटिव परिवारों की सहायता के लिए आगे आई हैं। उन्होंने कहा कि सभी अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे है। कई परिवारों में परेशानी चल रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी एक दूसरे से लगातार संपर्क में रहें और बिना झिझक अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं साझा करें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन की आवश्यकता हो तो उनसे सम्पर्क करें। दोपहर के भोजन के लिए 12 से 2 बजे के मध्य व रात के भोजन के लिए 6 बजे से 8 बजे के मध्य भोजन मंगवाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सूचना 1 घंटे पहले ही देनी है। ये सुविधा केवल हरदोई वासियों के लिए ही है। भोजन के लिए 7007866003 पर कॉल किया जा सकता है।