उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रंगदारी न देने पर घर में घुसकर गृहस्वामी के साथ की मारपीट

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर गुढ़ा में अपराधी द्वारा घर में घुसकर रंगदारी माँगने का मामला सामने आया है। रगदारी न देने पर ग्रहस्वामी के साथ मारपीट भी की है। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। यमुना बीहड़ पट्टी में स्थिति शेखपुर गुढ़ा अरसे तक अपराधिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है इतना ही नहीं यहीं पर ही बेहमई काण्ड को लेकर सुर्खियो में रही फूलन देवी का भी जन्म हुआ था। जिसके चलते इस गांव के ज्यादातर नौजवान अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जिसमें अभी भी कुछ मौजूद है और समय समय पर अपनी उपस्थित दर्ज कराते रहते हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को इसी गांव में पुराने अपराधी ने गाँव के ही एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी लेकिन रंगदारी न देने पर उसके साथ घर में घुसकर मारपीट भी की है। इसी के चलते ग्राम निवासी देव सिंह पुत्र सिपाही लाल ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है जिसमें उसने ग्राम निवासी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति नेकराम पुत्र घासी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगलवार दोपहर उक्त व्यक्ति तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया और धन की मांग करने लगा उसने असमर्थता व्यक्त कर घर से निकल जाने के लिए कहा तो वह मारपीट करने लगा हालांकि गांव के कुछ लोगों के आ जाने पर वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है अगर मामला सही निकला तो उक्त घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button