ग्रामीणों ने आम रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत एसडीएम से की

कोंच (पीडी रिछारिया)। आम रास्ते पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर दबंगों द्वारा रास्ते पर कब्जा कर लेने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कोंच विकास खंड के ग्राम कुंवरपुरा निवासी मोतीलाल, देवेंद्र, वशारत खां, शेर सिंह, सुरेश, करीम खान, जवाहरलाल, पंकज आदि ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक आने जाने के लिए करीब 15 फीट चौड़ा आम रास्ता है। गांव के ही कुछ दबंगों ने एक माह पूर्व इस रास्ते में पक्के पिलर बनाने के लिए गड्ढे खोद दिए थे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो उक्त दबंग गाली गलौज कर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गये थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस से की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उक्त रास्ते पर दबंग अब दीवार का निर्माण करने लगे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।