उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद में 24-26 जनवरी तक राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस 2024 समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भव्य आयोजन में जनपद की समस्त विभाग अपने साथ जन सहयोगिता से निश्चित करें। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत डिजिटल उत्तर प्रदेश साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन साथ ही विभिन्न लाभार्थी परक योजना संबंधी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के सफल लाभार्थियों तथा विशिष्ट प्रतिभाओं की सक्सेज कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।

खादी एवं ग्रामोद्योग, नगरी विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, विभिन्न वित्त विकास निगम अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों व्यवसायी व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगे। कृषि विभाग से नवीन कृषि तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन व संबंधित विभागों से निदेशक उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा प्रदर्शनी की पीडीएफ कॉपी का प्रिंट करा कर स्थानीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय हस्तशिल्प एवं ग्रामोद्योग मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 25 जनवरी को कार्यक्रम स्थलों पर चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाए।

क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलो यथा खो खो, कबड्डी, शूटिंग, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करते हुए खेलों का प्रदर्शन व विभिन्न पुरस्कारों का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं महानुभावों को चिन्हित कर रोजगार के अवसर तथा सम्मानित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button