उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विश्व हीमोफिलिया दिवस विशेष ! बच्चे के दांत निकलते समय खून बहे तो हीमोफीलिया की आशंका

हीमोफीलिया ऐसी बीमारी, जो 10 हज़ार लोगों में किसी एक को होती है
अनुवांशिक है यह रोग
उरईयदि आपके बच्चे के दांत निकल रहे हैं और उसके मसूढ़ों से लगातार खून बह रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह हीमोफिलिया के लक्षणों में से एक है। जी हां, हीमोफिलिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इसमें शरीर से लगातार रक्तश्राव होता है। हालांकि यह समस्या लगभग दस हज़ार में से कहीं एक को होती है। आमतौर पर देखा गया है चोट लगने या घाव होने के बाद खून निकलता है और कुछ देर बाद अपने आप या फर्स्ट एड करने पर खून का बहाव बंद हो जाता है, लेकिन अगर कोई हीमोफिलिया से पीड़ित है तो ऐसा नहीं होता। खून अपने आप बहना बंद नहीं होगा। न ही शरीर में ऐसे तंत्र काम करेंगे जो खून को बहने से रोकने में सक्षम हों।

क्या है हीमोफिलिया –
अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ0 वीरेन्‍द्र सिंह बताते हैं कि यह रोग माँ बाप से बच्चे पर आता है यानी यह रोग अनुवांशिक होता है। इस रोग से पीड़ित लोगों में क्लोटिंग फैक्टर अर्थात खून के थक्के बनना बंद हो जाते हैं। सामान्य लोगों में जब चोट लगती है तो खून में थक्के बनाने के लिए ज़रूरी घटक खून में मौजूद प्लेटलेट्स से मिलकर उसे गाढ़ा कर देते हैं। इस तरह खून अपने आप बहना बंद हो जाता है, लेकिन जो लोग हीमोफिलिया से पीड़ित होते हैं, उनमें थक्के बनाने वाला घटक बहुत कम होता या होता ही नहीं है। इसलिए उनका खून ज्यादा समय तक बहता रहता है। अक्सर इस रोग का पता आसानी से नहीं चलता है, जब बच्चे के दांत निकलते हैं और खून बहना बंद नहीं होता तब इस बीमारी के बारे में पता चल सकता है।

ऐसे होता है इलाज –
डॉ. वीरेन्‍द्र सिंह बताते हैं कि डायबिटीज, हीमोफिलिया, कैंसर, रोगों से बचने के लिए मेडिकल हिस्ट्री जानना बहुत ज़रूरी है। साथ ही गर्भधारण से पूर्व माता और पिता का मेडिकल चेकअप होना बहुत आवशयक है। इस तरह से समय रहते इलाज होना संभव होता है। पूरे बुंदेलखंड में मेडिकल कॉलेज झाँसी में ही इस बीमारी का निशुल्क उपचार है। क्लोटिंग फैक्टर/ प्रोटीन को इंजेक्शन के ज़रिये दिए जाता है।

हीमोफिलिया के प्रकार –
हीमोफिलिया एयह बेहद सामान्य प्रकार का हीमोफिलिया होता है, इसमें रक्त के थक्के बनने के लिए आवश्यक “फैक्टर 8” की कमी हो जाती है
हीमोफिलिया बीयह दुर्लभ प्रकार का हीमोफिलिया होता है, इसमें क्लोटिंग “फैक्टर 9” की कमी हो जाती है।

हीमोफिलिया के लक्षण –
मांसपेशियों एवं जोड़ों में रक्तस्त्राव या दर्द होना
नाक से लगातार खून निकलना
त्वचा का आसानी से छिल जाना
शरीर पर लाल, नीले व काले रंग के गांठदार चकत्ते
सूजन, दर्द या त्वचा गरम हो जाना
चिड़चिड़ापन, उल्टी, दस्त, ऐठन, चक्कर, घबराहट आदि
मूत्र या शौच करते समय तकलीफ होना
सांस लेने में समस्या
खून या काला गाढ़े घोल जैसे पदार्थ की उल्टी करना

और भी जानें इस रोग को –
नेशनल हेल्थ पोर्टल के अनुसार लगभग दस हज़ार पुरुषों में से एक पुरुष को हीमोफिलिया होने का खतरा रहता। महिलाएं इस रोग के वाहक के रूप में ज़िम्मेदार होतीं हैं।

हर साल 17 अप्रैल को मनाया जाता है ये दिवस –
हीमोफिलिया बीमारी को लेकर जागरूकता के लिए हर वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है। यह विश्व फेडरेशन ऑफ़ हीमोफिलिया की एक पहल है। इस वर्ष की थीम– एडॉप्टिंग द चेंज सस्टेनिंग केयर इन अ वर्ल्ड यानी ‘एक नई दुनिया, जिसमें निरंतर देखभाल की आदत डालना’ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button