छोटे सिलिंडर की नली फटने से लगी आग, एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा

कोंच (पीडी रिछारिया) सोने के आभूषणों की छिलाई का काम करते वक्त अचानक छोटे गैस सिलिंडर की नली फटने से आग का गोला छूटा जिसे बुझाने में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिए उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। झुलसने वाला व्यक्ति कोलकाता का रहने वाला है और पिछले काफी बर्षों से यहां रहकर धंधा पानी करता है।
जानकारी के मुताबिक सूरज निवासी कोलकाता यहां पिछले कई वर्षों से सोने के आभूषणों की छिलाई का काम कर रहा है। मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के आस-पास जब वह काम कर रहा था तभी अचानक छोटे वाले गैस सिलेंडर की नली फट गई और आग का तेज भभका फूट पड़ा। उस आग को बुझाने की कोशिश में सूरज आग से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बता दें कि सूरज लाजपत नगर कटरा बाजार में अंडा वाले के मार्केट में ऊपर वाली दुकान में सोने के आभूषणों की छिलाई का काम करता है।