क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
विधायक व तहसीलदार ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

कोंच (पीडी रिछारिया) क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने यहां समीपस्थ ग्राम लौना में एक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा, विद्यार्थियों का एकमात्र लक्ष्य अच्छी शिक्षा प्राप्त करना होना चाहिए ताकि वे एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार भी स्मार्ट फोन, टेबलेट के अलावा छात्रवृत्ति आदि देकर छात्र छात्राओं को संबल दे रही है। इसी दौरान जरूरतमंदों को विधायक व तहसीलदार ने कंबल भी बांटे।
कोंच विकास खंड के ग्राम लौना में बड़ी माता मंदिर सेवा समिति द्वारा रविवार को मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन बतौर मुख्य अतिथि और तहसीलदार आलोक कटियार, भाजपा नेता सुनील शर्मा, प्रधान प्रेमप्रकाश पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे, अध्यक्षता युवा भाजपा नेता विकास पटेल धनौरा ने की। इस वर्ष संपन्न हुई इंटरमीडिएट परीक्षा में गांव की छात्रा मानसी पटेल, अर्चना प्रजापति, ऋतु एवं हाईस्कूल परीक्षा में छात्र रामलला पटेल, दिव्यांशु पटेल व जितेंद्र प्रताप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विधायक व तहसीलदार ने प्रशस्ति पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन अखिलेश व्यास ने किया। कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी मनोज चतुर्वेदी, लेखपाल चंद्रप्रकाश, कोटेदार अशोक कुशवाहा, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, मंदिर समिति के संरक्षक रामकुमार कुशवाहा, अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी, प्रबंधक मिथुन प्रजापति, वीरू कुशवाहा, पवन दामोदर पटेल, शिवा शर्मा, मनीष निरंजन, संदीप याज्ञिक, प्रवीण शर्मा, रामकेश पटेल, राजबाबू पटेल, बलबीर, लल्लूराम, प्रमोद, रामू, राहुल, कमलू, संदीप, अमित, कपिल, लकी, रोहित, छत्रपाल, रामलला धनौरा, राकेश पटेल, ऋतिक खरे आदि उपस्थित रहे। इसी मंच से विधायक मूलचंद्र निरंजन व तहसीलदार आलोक कुमार कटियार ने जरूरतमंदों को सरकारी कंबलों का वितरण किया।