नगर के तीन केन्द्रों में कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

कालपी। नगर पालिका परिषद कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व उदनपुरा अर्बन सहित नगर में चल रहे तीन केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साही देखने को मिला तथा पहली बार नगर में 150 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। नगर के तीनों केन्द्रों की वैक्सीनेशन टीकाकरण प्रगति को उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने देखा तथा इस दौरान उन्होंने टीकाकरण कराने आये लोगों से वार्ता की।
शुक्रवार को कालपी नगर के तीन केन्द्रों पहला नगर पालिका परिषद कालपी में चल रहे कोरोना टीकाकरण कैम्प में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में प्रेस क्लब/उपजा के तहसील महामंत्री पत्रकार ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने अपनी पत्नी नीतू मिश्रा के अलावा यश गुप्ता, अपेक्षा गुप्ता, ईशान खत्री, सोनम खत्री, अंश गुप्ता, सफल धवन, यशू गुप्ता, अर्जुन गुप्ता के साथ कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराया। इस दौरान कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराने वालों में काफी उत्साहित देखने को मिला तथा पालिका परिषद में टीकाकरण को लेकर भीड़ देखने को मिली तथा लोगों को इंतजार करना पड़ा तथा करीब एक सैकडा से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ० उदय नारायण की देखरेख में करीब 28 लोगों का टीकाकरण व उदनपुरा कालपी अर्बन में 20 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने लोगों से वैक्सीन लगने के बाद बातचीत की।कालपी नगर में शुक्रवार को पहली बार 150 के करीब लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे नगर पालिका आर आई राम भवन शिशुपाल सिंह आदि बड़ी सख्यां में लोग मौजद थे।