उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

फैली हुई महामारी में क्षेत्रीय डॉक्टरों द्वारा जनता को स्वास्थ्य के प्रति किया जा रहा जागरूक

कछौना/हरदोई नगर में स्थित डॉ मनीष कुमार वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ ने इस कोरोना महामारी में सेवाभाव एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आम जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी देने व इलाज करने का बीड़ा उठाया है। वर्तमान समय में सरकार ने बिना सोचे-विचारे सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी है, जिससे लोग झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को मजबूर हैं। झोलाछाप डॉक्टर अनजाने में गलत दवाइयां देकर मरीजों को और भी बीमार कर रहे हैं, लोग भी बीमारी से बचाव हेतु झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों का धड़ल्ले से सेवन कर रहे हैं। जिससे मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। स्वास्थ विभाग ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं।
डॉक्टर मनीष वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में मास्क एवं सेनीटाइजर एक बेहतर विकल्प है। हमें इस समय खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, एवं समय-समय पर हमें गर्म पानी का सेवन करते रहना चाहिए तथा अनावश्यक पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए। कोरोना को प्रेमिक न बनाएं एवं सही डॉक्टरों से सलाह लेकर इलाज कराएं। इस समय चल रहे वायरल बुखार व कोरोना में अंतर न समझ पाने के कारण आम जनमानस में कोरोना को लेकर बहुत ही खौफ पल रहा है। आम जनमानस की पीड़ा को समझते हुए डॉ मनीष कुमार वर्मा कृष्णा क्लीनिक रतन सिंह मार्केट कछौना ने निर्णय लिया है, कि वह इस कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्रीय लोगों को निःशुल्क सलाह देंगे। जिससे आम जनमानस इस महामारी से सजग होकर विजय पा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button