उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम धमना में जिला होमगार्ड द्वारा अमृत सरोवर के तहत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

कालपी/जालौनकालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम धमना जयरामपुर स्थित हनुमान मन्दिर में जिला होमगार्ड द्वारा अमृत सरोवर के तहत उप जिलाधिकारी व पूर्व विधायक के नेतृत्व में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक प्रदेश के समस्त जनपदों में अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण हेतु प्रदत्त निर्देशों के क्रम में मंगलवार 20 सितम्बर 2022 को जनपद जालौन के कालपी तहसील के कदौरा विकासखंड स्थित धमना जयरामपुर हनुमान मन्दिर के किनारे अमृत सरोवर के तहत होमगार्ड्स जनपद जालौन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन और विशिष्ट अतिथि की रूप में उप जिला अधिकारी कालपी राम कुमार उपस्थित की उपस्थिति में आम पीपल व बरगद पाखर आदि के वृक्ष लगाये गये।वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड्स जालौन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिला कमांडेंट द्वारा होमगार्डस जवानों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कमल सिंह सचान जिला कमांडेंटस के सहायक दिनेश सचान बीओ होमगार्ड्स कदौरा, राज कुमार बाजपेयी, रमेश निषाद, श्री किशन सलौनियां, भगवान दास तिवारी, मोहन सिंह, सुखनन्दन, अरविन्द निषाद सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड्स के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button