उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नोडल अधिकारी धीरज साहू एवं जिलाधिकारी ने नून नदी के तट पर किया वृक्षारोपण

कालपीकालपी तहसील के महेवा विकासखंड के ग्राम मंगरौल तथा उरकरा कलां में जनपद के नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी तथा क्षेत्रीय विधायक ने नून नदी पर पहुँचकर 1700 पेड़ लगाये। वही महेवा विकास खण्ड में 2 लाख 86 हजार 456 पौधों का प्रत्येक ग्राम सभा में 3 हजार 88 पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसके तहत ब्लाक क्षेत्र के कर्मचारियों प्रधानों तथा सचिवों ने गांव के संभ्रांत नागरिकों तथा अधिकारियों के साथ बृहद वृक्षारोपण कर हरित क्रांति का संदेश देकर पुत्रों की भांति इन्हें सहेजने एवं सुरक्षित रखने की शपथ ली। इसके अलावा नगर में बृहद वृक्षारोपण किया गया।

रविवार को महेवा विकास खण्ड के ग्राम मंगरौल में सुबह 11 बजे भारी लाव लश्कर के साथ साथ जनपद के नोडल अधिकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन कालपी विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन उपजिलाधिकारी कौशल कुमार सहित जिले के आला अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने नून नदी के तट पर बृहद वृक्षारोपण तथा सरकारी विद्यालय तथा अस्पतालों में दो लाख 86 हजार 454 पौधों का बृहद वृक्षारोपण किया गया। वही प्राथमिक विद्यालय में नोडल अधिकारी जिलाधिकारी तथा विधायक ने मंगरौल में संचालित समूह की महिलाओं को एक एक पेड़ देकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जिसमें मुन्नी द्विवेदी रुकसाना ज्योति सन्नो सत्यवती पूजा आदि दर्जनों महिलाये खण्ड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण का लोगों को संदेश देकर पेड़ों की सुरक्षा करने का अनुरोध भी किया गया। इस मौके पर सरकारी भूमि पर कार्यक्रम में उपस्थित हुये अधिकारियो की मौजूदगी प्रत्येक ग्राम सभा मे नोडल अधिकारी नियुक्त करके प्रत्येक ग्राम सभा में प्रधानों तथा सचिवो ने 3 हजार 88 पौधे लगवाये तथा अध्यापकों में रामजी श्रीवास्तव उमेश कुमार वीरपाल सिंह सन्तोष कुमार पवन वर्मा बनबारी लाल आदि की देखरेख में पेड़ों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की महत्व पर प्रकाश डाला। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी एक एक पेड़ को गोद लिया तथा पुत्र की भांति पालने की शपथ ली। इस मौके पर सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊषा दोहरे डीडीओ ऐ.के. दीक्षित एआरटीओ ऑफिस सोमलता यादव एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह डीएफओ एसडीएम कालपी कौशल कुमार तहसीलदार कालपी बलराम गुप्ता क्राइम इंस्पेक्टर कोतवाली कालपी उमाकांत ओझा सहित जिले के सभी विभाग के छोटे बड़े अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। वही कोतवाली कालपी मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी क्राइम इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा एसएसआई शीतला प्रसाद मिश्रा उपनिरीक्षक आलोक पाल, सुरूश कुमार, कृष्ण पाल सरोज सहित पुलिस कर्मियों द्वारा तकरीबन 200 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। वही नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, चेयरमैन बैकुण्ठ देवी, ईओ सुशील कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, राम भवन सिंह की मौजूदगी में ईदगाह सहित कई स्थलों पर वन महोत्सव मनाया गया। एसडीएम कालपी कौशल कुमार ने बताया कि पूरी तहसील क्षेत्र मे राजस्व विभाग द्वारा 50 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य है तथा नगर पालिका परिषद कालपी 4000 वृक्षों का वृक्षारोपण करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button