उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षक शिक्षिकाओं को बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन, कब मास्टर/फ्लॉक लीडर कोर्स के सात दिवसीय आवासीय शिविर के समापन दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों ने सर्वप्रथम सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जिसमें सारे धर्मों से संबंधित प्रार्थना की गई। इसके उपरांत समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभय श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद, एसएस कालेज के प्रबंधक शरद कुमार के साथ जिला कमिश्नर स्काउट प्रवीण पांडे, राकेश निरंजन जिला सचिव के समक्ष प्रतिभागियों ने कब ग्रीटिंग एवं बुलबुल सलामी एवं गीतों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।
सारे कब मास्टर एवं फ्लॉक लीडर्स के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें बुंदेलखंड की राई एवं छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य की सभी ने प्रशंसा की। प्रस्तुतियों से अभिभूत होकर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त स्काउट एवं गाइड की भूरी भूरी प्रशंसा की और निर्देशित किया कि ज्ञान की इस श्रंखला को अपने-अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाएं जिससे वे भी अपने जीवन पथ पर नई ऊर्जा प्राप्त कर सके और सफल हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि मंडल की स्काउट गाइड टीम के अथक परिश्रम से जनपद जालौन प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है।
कोविड-19 में भी हमारे स्काउट्स एवं गाइड्स ने निरंतर सामाजिक सहयोग में प्रतिभाग किया और मास्क वितरण, अनाज वितरण, भोजन वितरण जैसे कार्यक्रमों को संपन्न कराया। प्रदेश संगठन कमिश्नर श्रीमती पूनम संधू, मुकेश बाबू सक्सेना जिला कमिश्नर सुश्री व्यंजना सिंह, जिला संगठन कमिश्नर लोकेश, गंगा विष्णु पाठक, श्रीमती भारती मिश्रा, अशोक कुमार सोलंकी आदि ने स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन, कब मास्टर/ फ्लॉक लीडर को सात दिवस तक प्रशिक्षण प्रदान किया। उम्मीद है कि प्रशिक्षण के उपरांत जनपद के विभिन्न बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल से संबंधित गतिविधियां संचालित होगी जिनका जनपद के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।