नामांकन पत्रों की बिक्री में नहीं दिख रहा कोरोना का भय, झगड़े की रहती आशंका

जालौन। तीसरे चरण में होने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंड परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य जारी है। चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार प्रतिदिन अपने समर्थकों के साथ पर्चा खरीदने के लिए ब्लॉक पहुंच रहे हैं। ब्लॉक परिसर में बढ़ रही भीड़ के चलते एक तो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है दूसरे बढ़ती भीड़ के कारण झगड़े की भी आशंका है। एेसे में ब्लॉक परिसर में पुलिस फोर्स तैनात किया जाना आवश्यक है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में त्योहार जैसा माहौल है। हालांकि अभी फसल की कटाई का समय चल रहा है। जिसके चलते दिन के समय ग्रामीण गांव में कम ही रहते हैं। लेकिन सुबह व शाम को चुनाव लड़ रहे दावेदारों का लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। अभी ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की बिक्री चल रही है। नामांकन पत्रों को खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक परिसर में नामांकन पत्रों को खरीदने के लिए आ रहे हैं। मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 84 संभावित दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 54 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए लोगों में उत्साह अधिक देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मात्र 11 दावेदारों ने ही नामांकन पत्र खरीदे हैं। नामांकन पत्रों को खरीदने के लिए ब्लॉक परिसर में आने वाले सैंकड़ों लोगों में कभी कभी एक ही ग्राम पंचायत में एक से अधिक लोग नामांकन पत्र खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं। जिससे तनाव बढ़ जाता है। समर्थकों के बीच भी तनावपूर्ण बातें होने लगती हैं। ऐसे में ब्लॉक परिसर में कभी भी झगड़ा हो सकता है। इसके बावजूद अभी तक कोतवाली पुलिस द्वारा ब्लॉक परिसर में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे ब्लॉक कर्मचारियों में असुरखा की भावना है। व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सहायक विकास अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को पत्र लिखकर ब्लॉक परिसर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगावाने की मांग की है।