पारिवारिक कलह के चलते फायरकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अपने बड़े लड़के से परेशान था मृतक सिपाही, कुछ दिनों से गुमसुम रह रहा था

कोंच (पीडी रिछारिया)। कोंच फायर स्टेशन में तैनात कांस्टेबल ने ड्यूटी पूरी कर मंगलवार की देर रात स्टेशन के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ड्यूटी के लिए बुलाने गए स्टाफ को अंदर से कुंडी बंद मिली। स्टाफ ने तत्काल अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद वीडियोग्राफी के बीच गेट तुड़वाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक आरक्षी थाना साहिल ग्राम बिचौली का रहने वाला था और पिछले कई सालों से दिबियापुर में परिवार सहित रहता था। बताया गया कि मृतक अपने बड़े लड़के की हरकतों से परेशान था और तनाव में रहता था।
थाना साहिल ग्राम बिचौली का रहने वाला राजेश बाबू यादव (55) पुत्र बटेश्वर दास हाल निवासी दिबियापुर यूपी फायर विभाग में कांस्टेबल था और कोंच स्टेशन पर तैनात था। मंगलवार की देर रात वॉच रूम की ड्यूटी पूरी कर फायर स्टेशन की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया था। बुधवार की सुबह ड्यूटी के लिए जब राजेश बाबू नीचे नहीं आया तो स्टाफ कांस्टेबल उसे बुलाने पहुंचा जहां कमरे की अंदर से कुंडी बंद थी। आवाज लगाने पर भी कोई जबाब नहीं मिला तो बिल्डिंग के पीछे वाले हिस्से से खिड़की में देखा तो राजेशबाबू फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। उसने तत्काल स्थानीय एवं विभागीय उच्च अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी।
सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, सीओ फायर डॉ. मतबूल हुसैन व कोतवाल अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुचे। परिजनों के आने के बाद अधिकारियों ने वीडियोग्राफी में गेट तुड़वाया और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। जांच पड़ताल के बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजेश बाबू ने तख्त से पंखे पर लुंगी का फंदा डालकर आत्महत्या की है। बताया गया कि राजेशबाबू की जुलाई 2024 में कोंच फायर स्टेशन पर तैनाती हुई थे। उसके दो पुत्र पवन व छोटू तथा दो पुत्रियां हैं। पत्नी उर्मिला का रो रो कर बुला हाल है। यह भी बताया गया कि राजेशबाबू अपने बड़े लड़के की हकरतो से परेशान रहता था और दो तीन दिन पहले उससे कहा सुनी भी हुई थी।