जीवन कौशल पर किशोर-किशोरियों की समझ विकसित करने की जरूरत : राधेकृष्ण
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एमपीडीसी में समर्पण और वात्सल्य ने किया कार्यक्रम

कोंच (पीडी रिछारिया)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर वात्सल्य लखनऊ और समर्पण जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में किशोरियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समर्पण के संयोजक राधेकृष्ण ने कहा, जीवन कौशल पर किशोर और किशोरियों की समझ विकसित करने की जरूरत है।
आयोजित कार्यक्रम में राधेकृष्ण ने किशोर किशोरियों पर आधारित जीवन कौशल, डिजिटल लर्निंग पर केस स्टडी के माध्यम से जीवन कौशल की समझ विकसित करने के साथ सहभागी पद्धति से बातचीत में खुलापन लाया गया, साथ ही जीवन कौशल का उद्देश्य, महत्व व जीवन कौशल के प्रकार पर साझी समझ विकसित की जिससे खुद को पहचानने, संचार कौशल, समय प्रबंधन कौशल, निर्णय लेने का कौशल, समस्या समाधान कौशल, आत्मविश्वास कौशल पर चर्चा की गई। मृदुल दांतरे ने कहानी के माध्यम से वोकेशनल कौशल की समझ विकसित करने के लिए सहभागिता के आधार पर प्रतिभागियों को प्रेरित किया।