ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपलब्ध कराए दस हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत कई दिनों से बनी हुई है। इसी बात को ध्यान में रखकर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दस हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम करवाया है।
ज्योतिरादित्य ने अपने संपर्कों के जरिये इतनी बढ़ी संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रदेश के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराए हैं। हालांकि इसका भुगतान राज्य शासन द्वारा ही किया जाएगा। इस आशय की जानकारी उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने इंटरनेट मीडिया पर दी है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने इसे लेकर ट्विटर पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने सिंधिया का आभार जताते हुए लिखा है कि आपने इस विषम परिस्थितियों में अपने प्रदेश के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था कराई है। इससे राज्य सरकार की लोगों की मदद करने में आसानी होगी। सिंधिया ग्वालियर और अंचल के कोरोना संक्रमित लोगों को फोन करके उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। वे लोगों से नियमित योग-आसन, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम करने की सलाह के साथ-साथ मास्क पहने और घर से बाहर न निकलने की बात भी कह रहे हैं। (न्यूज़ एजेंसी)