कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला सोनकर के जनसंपर्क में मिल रहा मतदाताओं का सहयोग

उरई (जालौन) शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रेहान सिद्दीकी के नेतृत्व में गुरुवार को उरई-जालौन सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला सोनकर (खाबरी) ने शहर के वार्ड नम्बर-28 पटेलनगर में सबसे पहुंच कर मत्था टेका इसके बाद वार्ड अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला सोनकर खाबरी ने समूचे वार्ड का भ्रमण कर मतदाताओं से हाथ के पंजे पर वोट देने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला सोनकर खाबरी द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान के दौरान उन्हें आम मतदाताओं को भरपूर समर्थन और सहयोग मिलता दिखाई दिया।प्रत्याशी के भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से राजकुमार पिपरिया, गोलू, फैजानुल हक, गुलाब खां, देवेश गोस्वामी, डा. प्रियंक शर्मा जिला महासचिव, नीरज गौतम, गुड्डू रिजवी, यूसुफ मंसूरी, राज गोवा, अवरार मंसूरी, नवीन अली, समी सिद्दीकी सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।