11 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह 14 मई दिन रविवार को…!

उरई/जालौन। शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक समिति एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी, समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले, शायर शफीकुर्रहमान कश्पी, हसन बाबा, मगन मंसूरी ने संयुक्त रूप जानकारी देते हुए बताया कि शहीद वीर अब्दुल सामाजिक समिति के द्वारा 14 मई दिन रविवार को सुपर मार्केट जेल रोड रजिस्ट्रारी आफिस के पीछे मनीष अग्रवाल (काजू सेठ) ग्राउंड उरई में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में कार्यक्रम उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम सरपरस्त जुल्फकार अहमद सज्जन भाई, समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले, कार्यक्रम संरक्षक दिलीप दुवे रिनियां, कार्यालय प्रभारी मगन मंसूरी, दरयाव सिंह यादव, समाजसेवी घनश्याम कोरी, समाजसेवी प्रबल प्रताप सिंह अटागांव, विशेष सहयोगी लालसिंह पांचाल आदि का सहयोग विवाह कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जाने में मिल रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने बताया कि विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।