महिला सम्मान के लिए कार्य करना माता रमाबाई को सच्ची श्रद्धांजलि : कुलदीप बौद्ध
बाबा साहेब डॉ० अम्बेडकर की पत्नी माता रमाबाई की 125वीं जयंती पर किया याद

– माता रमाबाई ने बाबा साहब को दिया आत्मबल : प्रदीप मोरे
– हम महिलाओं को माता से मिलती है प्रेरणा : राजेश्वरी
उरई/जालौन। बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की पत्नी माता रमाबाई अम्बेडकर जी की 125वीं जयंती पर बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व दलित फाउंडेशन टीम दुवारा डॉ. अम्बेडकर इंटर कॉलेज आटा में एक सभा/कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माता रमाबाई को पुष्प अर्पण के साथ उनके जीवन संघर्ष को याद किया गया। इस मौके पर सतारा महाराष्ट्र जहां बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने कक्षा 5 तक पढ़ाई की थी वहीं से पधारे दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप मोरे ने बताया कि माता रमाई ने बाबा साहब को सबसे ज्यादा आत्मबल दिया, तब बाबा साहब पूरे देश व समुदाय के लिए कार्य कर पाये। इसलिए हम सबको उनके योगदान को याद जरूर करना चाहिये।
डॉ अम्बेडकर इंटर कॉलेज आटा के प्रबंधक तिलक चंद्र अहिरवार व प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने माता रमाबाई के जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला। महिला लीडर राजेश्वरी गौतम व रीता देवी ने कहा हम महिलाओं को माता रमाबाई से बहुत प्रेरणा मिलती है, उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर हम लोग भी समुदाय में कार्य करते है। बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहा कि आज महिला सम्मान के लिए कार्य करना ही माता रमाबाई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इस दिशा में हम सब लोग लगातार कार्य कर रहे है।
इस दौरान दलित फाउंडेशन टीम साथी अजीत, राम सिंह, विमल बौद्ध, संजय वाल्मीकि, राजकुमार जाटव, कृष्ण कुमार, रामकुमार गौतम व वालंटियर्स राखी वाल्मीक, वर्षा, योग शिक्षा, खुशी, सरिता, रोशनी, संध्या भास्कर तथा विद्यालय स्टाफ अनुरुद्ध सागर, अरुण कुमार, शिवनाथ, देवराज, आनंद कुमार, प्रीति, वैशाली, वीरसिंह व हृदेश आदि उपस्थित रहे।