पत्रकार के निधन पर मीडिया कर्मियों ने जताया शोक

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। उपजा के जिलाध्यक्ष व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद द्विवेदी के 70 बर्षीय फूफा शिवप्रसाद मिश्र का मंगलवार की सुबह पुखरायां के ग्राम अस्तिया स्थित आवास पर आकस्मिक निधन हो जाने पर कोंच के मीडिया कर्मियों ने तरुण निरंजन के आवास पर बरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी की अध्यक्षता में शोकसभा की जिसमें पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति व दुःखी परिजनों के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, असद अहमद, संजय सोनी, अफजाल खान, अतुल चतुर्वेदी, जितेंद्र सोनी, पुष्पेंद्र द्विवेदी, राहुल पाटकार, तरुण निरंजन, हरिओम याज्ञिक, अली जावेद, इमरान, राहुल राठौर, पवन अग्रवाल, दुर्गेश कुशवाहा, हरिमोहन याज्ञिक, नवीन कुशवाहा, दिलीप पटेल, सौरभ मिश्रा, ऋषि झा, सौरभ झा, राजकुमार दोहरे, कट्टरसिंह आदि पत्रकार शामिल रहे। गौरतलब है कि स्व. शिवप्रसाद ने पुखरायां में बीते करीब 40 बर्षों तक एक समाचार पत्र से जुड़कर पत्रकारिता को नए आयाम दिए। उनके साहस को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने युवावस्था में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस को नाकाम होते देख स्वयं अपने मित्र के साथ मोर्चा संभालते हुए एक डकैत को ढेर कर दिया था। जिसके बाद इस बहादुरी पर उनको पुरस्कृत भी किया गया था। साथ ही उनके एक बेटे को पुलिस विभाग में नौकरी भी प्राप्त हुई थी।