प्रधान पद पर जीते प्रत्याशियों ने गांवों में मनाया जश्न, घरों में ही रहे हारे प्रत्याशी

जालौन। ब्लाक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में प्रधान पर के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिन प्रधान प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की उनके चेहरे खुशी से खिले। गांवों में जीत का जश्न मनाया गया। वहीं हारे हुए प्रत्याशी घरों में ही रहे।
ब्लाक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर 446 उम्मीदवार मैदान में थे। जब परिणाम घोषित हुए तो जीते हुए प्रत्याशियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं हारे हुए प्रत्याशी मायूसी में वापस लौटे। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने गांवों में मिठाई बांटकर और चुने गए प्रधान को फूलमालाएं पहनाकर जीत का जश्न मनाया। ब्लाक क्षेत्र में चुने गए प्रधान इस प्रकार रहे। छिरिया सलेमपुर सोनल तिवारी पत्नी आशु तिवारी, मलकपुरा अमित कुमार, औरेखी गुड्डी देवी पत्नी रामबाबू वर्मा, दमां करुणेश पाल, पमां नीता पत्नी राकेश कुमार, गिधौसा जयदीप, कैंथ राघवेंद्र सिंह, उदोतपुरा हथेरी मीना देवी पत्नी संजय सिंह, देवरी रामबाबू, खनुआं शिवकुमार रजक, कुंवरपुरा विशंभर सिंह, छानी प्रीति श्रीवास पत्नी जितेंद्र कुमार, धंतौली ओमनरेश, गढग़ुवां सोनम, कुठौंदा बुजुर्ग पुष्पेंद्र कुमार, हथना बुजुर्ग आशीष कुमार, सदूपुरा नीलम पत्नी शैलेंद्र कुमार, इटहिया नारायण सिंह, नगरी शैलजा पत्नी लालजी, हीरापुर गिरीश कुमार, सहाव बुद्धश्री पत्नी सुशील दोहरे, सींगपुरा रेखा देवी कुशवाहा, भदवां जगत नारायण, जीपुरा शाह आलम खान, अलाईपुरा जगराम सिंह, सिकरी राजा आलोक कुमार, लहचूरा कोरीपुरा अनिल वर्मा, सालाबाद श्याम सिंह राजावत, सुढ़ार पीयूष कुमार, खर्रा मनोज कुमार, हरकौती अनीस, गायर माया देवी पत्नी जय सिंह, रूरा मल्लू प्रमोद कुमार, धनौराकलां कौमेश राजा पत्नी राघवेंद्र सिंह, शहजादपुरा सरताज मंसूरी, जगनेवा पुष्पा देवी पत्नी सोबरन सिंह, सारंगपुर गीता देवी, प्रतापपुरा महिया कामता प्रसाद, काशीपुरा अरविंद कुमार, मोहनपुर कुदारी संजय सिंह, गधेला संजय सिंह, रिनियां मिथिलेश सिंह सेंगर पत्नी गोविंद सिंह, शेखपुर बुजुर्ग शंभू सिंह, अतरछला विवेक सिंह, ऊद मानवेंद्र सिंह, कुसमरा सुशीला पत्नी वीरेंद्र कुशवाहा, उरगांव शारदा देवी पत्नी रामकेश, पर्वतपुरा सुमन, एेदलपुर अमित सिंह, दहगुवां संजय सिंह गुर्जर उर्फ कलू, हरदोई राजा शिखा सिंह, वीरपुरा हाकिम सिंह रजक, नैनपुरा सुमन देवी, मकरंदपुरा रविंद्र सिंह, सिहारी पड़ैया ब्रजेश कुमार, सिहारी दाऊदपुर बेटी राजा, अकोढ़ी दुबे कौशलेंद्र शरण द्विवेदी, भिटारा से गायत्री देवी पत्नी उमा किशोर, खजुरी कमलेश, मांडऱी सीमा देवी पत्नी भगवती शरण, लौना अर्चना देवी, पहाड़पुरा नेहा पाल पत्नी नेहा सिंह पाल हैं।