उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
चालीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

टड़ियावां/हरदोई। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की सुबह एक आरोपी को कच्ची शराब व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह मय हमराही टनडौर तिराहा गोपामऊ से रामकुमार पुत्र स्व.रामचरन निवासी गांव टनडौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग 40 लीटर तरल पदार्थ व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 182/21 धारा 60 (2)आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।