आगामी चुनावों को लेकर कालपी में पैमामिलेट्री फोर्स ने किया भ्रमण

कालपी (जालौन) सूबे में 2022 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के बाद जालौन जिले में तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर उपजिलाधिकारी कालपी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पैमामिलेट्री फोर्स ने नगर में तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा कोविड वैक्सीनेशन तथा मास्क लगाने की अपील की गयी।
मंगलवार की दोपहर एक बजे मुन्ना फुलपावर चौराहे से मुख्य बाजार टरननगंज सब्जी मण्डी खानकाह शरीफ तथा जुलैहटी हरीगंज दुर्गा मन्दिर होते हुये पैरामिलेट्री फोर्स ने फुटमार्च किया। मालूम हो कि सूबे में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनांव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर तथा आम जनमानस को सुरक्षा का सन्देश देते हुये निष्पक्ष मतदान करने को लेकर उपजिलाधिकारी के के सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह एसएसआई नन्हेलाल, उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी के साथ भारी संख्या में शस्त्र पैरामिलेट्री के जवानों में फुटमार्च किया। इसके अलावा शस्त्र पुलिस बल ने कालपी विधानसभा क्षेत्र के सम्वेदनशील ग्रमीण अचंलों के ग्राम जोल्हूपुर, बैरई, खैरई, महेवा, मंगरौल, उसरगांव, सरसेला, शहजहापुर, लमसर, बरही, तिरही आदि गावों में भ्रमण किया तथा गड़बड़ी करने वालों को ताकीद देते हुये सुरक्षा का सन्देश दिया तथा निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा मास्क लगाने की अपील की तथा मास्क न लगाने पर 1000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।