फ़ॉलोअप ! महिला चिकित्सक के घर पत्थरबाजी करने वाले अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर

जालौन। गुरूवार की सुबह गर्भवती महिला के परिजनों द्वारा सीएचसी में महिला चिकित्सक के आवास का गेट खुलने में देरी होने पर पत्थरबाजी कर दी थी। उक्त मामले में महिला चिकित्सक ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन बाद भी पुलिस अभी आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। हालांकि पुलिस एक संदिग्ध से पूछतांछ कर रही है।
गुरूवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार निवासी अजीत सिंह अपनी तीन माह की गर्भवती पत्नी अंकिता की तबियत खराब होने पर उसे लेकर सीएचसी पहुंचे थे। महिला चिकित्सक डॉ. गरिमा सिंह के अनुसार लगभग पौने छह बजे महिला के परिजन अस्पताल परिसर में स्थित उनके आवास पहुंच गए। दरवाजा खुलने में देने देरी होने पर परिजनों ने गाली, गलौज करते हुए दरवाजे पर न सिर्फ लातें बरसाईं बल्कि पत्थरबाजी भी की। जिससे आवास की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। घटना के बाद सीएमओ एनडी शर्मा, एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविंद्र गौतम ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। असुरक्षा की भावना के चलते दो घंटे तक ओपीडी भी बंद रही थी। बाद में अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के आश्वासन के बाद ओपीडी शुरू हुई थी। पुलिस ने उक्त मामले में महिला चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी अजीत सिंह व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस दो दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिससे पूछतांछ चल रही है। उक्त संदर्भ में कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।