पंचनद धाम पर अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा खिचड़ी का किया गया वितरण

रामपुरा/जालौन। मकर संक्रांति के पर्व पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन द्वारा पंचनद धाम बाबा साहब पर मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति संगठन के द्वारा खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
रविवार को मकर संक्रांति के महापर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पांच नदियों का संगम पंचनद धाम पर स्नान किया और बाबा साहब महाराज के दर्शन कर अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया,अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक अमन नारायण अवस्थी की अध्यक्षता व कार्यालय सचिव प्रशांत ठाकुर के संचालन व देख रेख में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुज शर्मा जी के द्वारा सभी साधु संतों को अंग वस्त्र व दक्षिणा दी गई व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के द्वारा पुजारी जी को गर्म वस्त्र दिए गए सभी का कार्यक्रम में सहयोग रहा कार्यक्रम में प्रदेश विस्तारक राजेन्द्र यादव, कार्यकरणी जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सोनी, जिला उपाध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला महासचिव सौरभ कुमार, जिला मीडिया प्रभारी घनशयाम सेंगर, जिला कार्यालय सचिव ऋषभ सेंगर, करन लक्ष्यकार, निखिल सेंगर, सुमित निषाद, शीलू प्रजापति, लोकेश रावत, निखिल सेंगर, मुकेश प्रजापति सहित सामाजिक कार्य करने वाले पत्रकार अनिरुद्ध, दिनेश प्रताप सिंह, प्रिंस सिंह, रामपुरा थाना एस एच ओ राजीव वेस जी जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह व पंचनद धाम महंत सुनील बन सन्तोष बन पुजारी अन्य लोगों ने भी अपना कीमती समय दिया, खिचड़ी कार्यक्रम के उपरांत अटल जन शक्ति संगठन की पदाधिकारियों ने मीटिंग कर आने वाले भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी और नये सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।