बाइक चोरी करके भाग रहा चोर बाइक फिसलने से हुआ घायल

कोंच (विवेक द्विवेदी)। मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी इस्लाम खान पुत्र उस्मान खान अपनी मोटर साइकिल सीडी डीलक्स यू पी 92 एए 8644 से अपने मित्र यासीन की दुकान एट तिराहे पर गया था और मोटर साइकिल खड़ी करके पानी पीने अंदर चला गया उसी वक्त घात लगाए चोर ने दिन शनिवार समय करीब दोपहर 12.30 बजे चोरी करके भागने लगा और अंडा रोड पर भागते हुए चोरी की गई मोटर साइकिल अचानक से संतुलन बिगड़ने से फिसल गई जिससे चोर मोटर साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा। जिससे मोटर साइकिल चोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंच गई और घायल हुए युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुए प्रारंभिक उपचार करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान बाइक स्वामी इस्लाम को उक्त मोटर साइकिल नम्बर के एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह अस्पताल पहुंच गया और पुलिस को बताया कि घायल युवक मेरी मोटर साइकिल चुराकर भाग रहा था। तब पुलिस को घायल युवक का चोर होने की जानकारी मिली। वहीं बताया जा रहा है कि घायल चोर जनपद झांसी का निवासी है पुलिस घायल चोर के आपराधिक इतिहास की जानकारी में जुट गई है। वही इस्लाम ने थाने में जमा उक्त मोटर साइकिल को सुपुर्दगी किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है।