आखिर कब मिलेगा लोगों को रोडवेज बस स्टैंड की सुविधाओं का लाभ

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) धीमी गति से बन रहे रोडवेज बस स्टैंड का आखिर नगर तथा क्षेत्रीय लोगों को कब लाभ मिलेगा। लगभग 2 वर्ष पूर्व बस स्टैंड का उद्घाटन होने के बावजूद आज तक नहीं हो पाया पूरा निर्माण। नगर तथा क्षेत्र वासियों ने उक्त बस स्टैंड को जल्द निर्माण तथा उसका सुचारू रूप से संचालन कराए जाने की उठाई मांग।
नगर में चुर्खी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण का कार्य कच्छप गति से होने से नगर तथा क्षेत्रीय लोगों को आश्चर्य किए हुए हैं। जबकि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी विकास कार्यों मैं हीला हवाली न किए जाने की है। जो विकास कार्य जितना जल्दी किया जा सके वही सरकार की मंशा है। जिससे प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़े। लेकिन यहां ठेकेदारों की लापरवाही के चलते 1 वर्ष में बनने वाला रोडवेज बस स्टैंड को 2 वर्ष बीत गए फिर भी आज तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। संचालन होना तो दूर की बात निर्माण कार्य, प्लास्टर, मिट्टी भराव आदि तमाम समस्याओं से उक्त बस स्टैंड जूझ रहा है। ठेकेदारों की लापरवाही के चलते इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है और इसका कार्य कश्यप गति से किया जा रहा है। नगर में उक्त बस स्टैंड का 16 जुलाई 2020 में लगभग 2 वर्ष पूर्व उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के तहत किया गया था। जिसमें लगभग 1 वर्ष में बनने का समय निर्धारित किया था। जिसे लगभग दो करोड़ की अनुमानित लागत से से तैयार किया जाना था। लेकिन ठेकेदारों द्वारा आज तक इसका निर्माण भी पूरा नहीं किया जा सका। जो निर्माण हुआ भी है उसमें प्लास्टर तक नहीं हुआ और इस जगह में मिट्टी के भराव तक आज तक नहीं किया जा सका। जिसको लेकर नगरवासियों में अचरज है। कि आखिर कौन सी वजह है कि आज तक इसके निर्माण में लापरवाही बढ़ती जा रही है। और ठेकेदार क्यों अपनी मनमानी कर रहे हैं। आखिर नगर तथा क्षेत्र वासियों को बस से यात्रा करने में हो रही परेशानियों से कब निजात मिलेगी। बताते चलें कि नगर तथा क्षेत्र के लोगों को यात्रा करने में बसों का घंटों इंतजार करना पड़ता है। तथा चौराहों पर खड़े होकर बसों की राह देनी पड़ती है। ऊपर से बसों की ड्राइवरों की मेहरबानी अगर हो जाए तो ठीक है।नहीं तो वह बस के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं। अगर कोई ड्राइवर मेहरबानी कर बस रोक देता है। तो यात्रीगण अपने गंतव्य स्थान तक चले जाते हैं। नहीं तो उन्हें बसों का काफी घंटों समय इंतजार करना पड़ता है। बस स्टैंड बन जाने से लोगों को इस प्रकार की परेशानियों से निजात मिल जाएगी। बस स्टैंड बनने को लेकर लोग मे उत्साह देखा जा रहा है और उन्हें उम्मीद है जल्द बस स्टैंड का निर्माण पूरा कर बसो के ठहरने की व्यवस्था शुरु हो जायेगी। नगर तथा क्षेत्रीय रामकुमार आशीष कुमार विष्णु रवि शंकर विवेक कमलेश आदि लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा कर इसकी व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कराई जाए जिससे नगर तथा क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।