बुजुर्ग समाजसेवी ने गरीबों के बीच मनाया अपना 91वां जन्मदिन

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर के जानेमाने समाजसेवी पं. ब्रजनंदन तिवारी ने अपना 91वां जन्मदिन गरीब, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों के बीच मनाकर प्रसन्नता का अनुभव किया। रविवार को अपने परिजनों के साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में जाकर उन्होंने जरूरतमंदों को अपने हाथों परोस कर भोजन कराया।
इस अवसर पर बुजुर्ग तिवारी ने कहा, जरूरतमंदों के बीच जन्मदिन मनाने की ललक उन्हें यहां खींच लाई। गरीबों को भोजन कराने में उन्हें आत्मिक सुख की अनुभूति हुई है। धर्मादा रक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष केशव बबेले, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह आदि ने उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इसी के साथ अनुपम द्विवेदी (पम्मू) व संध्या द्विवेदी ने अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ पर आश्रम में आकर गरीब बुजुर्गों को फल और मिष्ठान्न वितरण किया। इस दौरान रमेश तिवारी, कृष्णकांत तिवारी एडवोकेट, हरिश्चंद्र तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, नासिर सेठ, पीडी रिछारिया, संजय सोनी, अनिल नगाइच, प्रसून, वेदांत, अनुज, दिव्यांशु, प्रांशु एवं राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन संस्था संयोजक केएल यादव बाबूजी ने किया।