भाजपा की सवर्ण विरोधी मानसिकता हुई उजागर, जनता देगी मुहतोड़ जबाब : गुल्लू
जातिगत आरक्षण खत्म करें भाजपा

कोंच/जालौन। ओबीसी आरक्षण देने के लिए भाजपा ने सवर्णों को निकाय चुनाव के आरक्षण से दूर रखा और ज़ब माननीय इलाहबाद यूपी हाईकोर्ट के ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराने के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी सवर्ण विरोधी मानसिकता रखती है, इसके पहले भी भाजपा ने एमएलए, एमपी, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुखी, पंचायती प्रमुखी, प्रधानी इत्यादि के चुनावी आरक्षण में सवर्णों को दूर रखा था। सरकारी नौकरियों में भी सवर्णों को दूर रखे जाने का प्रयास चल रहा है। वही मानसिकता भाजपा की आज उजागर हो रहि है. जनता अब और बर्दास्त नहीं करेंगी, आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर होना चाहिए। आरक्षण के पात्र केवल देश के लिए शहीद हुए लोगों की विधवाओं, किन्नरों, गंभीर रूप से दिव्यांगजनो, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त लोगो आदि के लिये होना चाहिए, भारत सरकार को जातिगत आरक्षण खत्म करना चाहिए।