उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरमनोरंजन

मंडलीय परियोजना प्रबंधक ने सराहा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

कोंच (पीडी रिछारिया) तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बहुत ही उत्साहजनक और सकारात्मक है। फेस्टिवल की सफलता के लिए उनकी हार्दिक शुभकामनाएं हैं। उन्हें विश्वास है कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ रचनाओं की प्रस्तुति, फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी बल्कि आने वाली पीढ़ी के अंदर कुछ कर गुजरने की भावना भी जागृत होगी। वहीं सीटीसीएस फैमली एवं बालमंच के कर्ताधर्ता मनोज कुमार, दो दर्जन से भी अधिक बार रक्त दान कर चुके बलरामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज अग्रवाल, अंजली प्रोडक्शन के ब्रजेंद्र बहादुर मौर्य, प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे आदि ने भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए भरपूर साथ देने का विश्वास दिया है। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि फेस्टिवल को लेकर निरंतर प्रत्यनशील हूं, विश्वास है कि तीसरा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ऑफलाइन आयोजन कोंच के लिए संजीवनी साबित होगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष फेस्टिवल मुखिया के कॉन्सेप्ट को फेस्टिवल से जोड़ा गया था जिसके तहत किसी एक सभ्रांत व्यक्ति को फेस्टिवल मुखिया का दायित्व सौंपा जाता है। इस कॉन्सेप्ट में बदलाव करते हुए अब फेस्टिवल मुखिया के साथ-साथ नौ रत्न भी कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बनाए जाएंगे जिनमें सिनेमा, प्रशासन, समाज, साहित्य, राजनीति आदि की वरिष्ठ विभूतियां शामिल की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button