खंड विकास कार्यालय में केवाईसी को लेकर दी गई जानकारी

कोंच। शनिवार को खंड विकास कार्यालय में कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों, खंड विकास अधिकारी व रोजगार सेवकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें केवाईसी कार्य को लेकर जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों को बीडीओ प्रतिभा शाल्या व कृषि विभाग के रामबाबू निरंजन ने बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से सेसियाल ई-केवाईसी सभी पात्र किसानों की कराएं ताकि सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ बगैर किसी बाधा के प्राप्त हो सके। कृषि अधिकारियों ने रोजगार सेवकों को एप की कार्यप्रणाली के बाबत विंदुवार समझाया। बैठक में प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, रोजगार सेवक गोपालदास लौना, जयंती बाबू पनयारा, राकेश घुसिया, केके बरोदा, उपेंद्र कुमार विरगुवां, रामलला कैंथी, रवींद्र किशुनपुरा, सुनील पाल भेंपता, चंद्रशेखर धमसेनी, अशोक अमीटा आदि उपस्थित रहे।