उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कोंच व नदीगांव क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण को दिलाई शासन से मंजूरी

कोंच (पी.डी. रिछारिया)कोंच और माधौगढ तहसील में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों के दिन जल्द बहुरेंगे। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग डेढ दर्जन सड़कों की धनराशि सहित शासन से स्वीकृति कराई है। कोंच एवं नदीगांव क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े कई संपर्क मार्गों को नए सिरे से बनाए जाने हेतु क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने शासन स्तर पर पैरवी करते हुए उन सड़कों के निर्माण को धनराशि सहित मंजूरी दिलाई है जिससे आवागमन में आने बाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया है।
शुक्रवार को कोंच-माधौगढ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने बताया कि कोंच क्षेत्र में ग्राम ताहरपुरा से लेकर ग्राम छानी के बीच 2.90 किमी दूरी का संपर्क मार्ग 2 करोड़ 40 लाख रुपए, ग्राम गुरावती से ग्राम चमरसेना के बीच 1.45 किमी दूरी का संपर्क मार्ग 1 करोड़ 2 लाख रुपए, ग्राम बरसेसी से ग्राम दिरावटी के बीच 500 मीटर दूरी का संपर्क मार्ग करीब 31 लाख रुपए व नदीगांव क्षेत्र के ग्राम रेंढ़र से ग्राम मारकपुरा के बीच 1.90 किमी दूरी का संपर्क मार्ग 1 करोड़ 38 लाख रुपए की धनराशि से पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों की आवागमन जैसी मूलभूत समस्या के मद्देनजर शीघ्र ही उक्त सभी संपर्क मार्गों की सड़कों का नए सिरे से निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा जिसके लिये शासन स्तर से पहली किश्त के रूप में धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। सड़कें बन जाने पर क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button