उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

पूर्व सीएम अखिलेश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर सिंह उर्फ़ गुड्डू महेवा के आवास पर पहुँचे, भतीजे को दी श्रद्धांजलि

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कालपी तहसील के ग्राम महेवा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर सिंह गुड्डू महेवा के भतीजे शिवाकांत की गत दिनों हुई एक हादसे में मौत के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए सपाईयों पर फर्जी मुकदमे लाद रही है। इससे सपा के लोग घबराने वाले नही है। उन्होंने कहाकि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना तो दूर समर सिंह को फर्जी मुकदमे लाद दिये तथा जेल भी हो आये उन्हें न्याय दिलाने की बात कही।

मंगलवार को तकरीबन सवा 2 घंटे विलंब से कार द्वारा उरई से जोल्हूपुर मोड होते हुए ग्राम महेवा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह गुड्डू महेवा के आवास पहुंचे जहां उन्होंने अगस्त माह में पूर्व ब्लाक प्रमुख के भतीजे शिवाकांत की एक हादसे में हुई मौत पर उन्होंने परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह गुड्डू महेवा से उनके भतीजे शिवाकांत की हुई मौत की जानकारी लेने के बाद उन्हे न्याय दिलाने की बात कही तथा वह पीड़ित परिवार के साथ है।उन्होंने कहाकि इस सरकार में न्याय मिलना तो दूर की बात है तथा फर्जी मुकदमे समर सिंह गुड्डु के ऊपर लादकर जेल जाना पड़ा स्पा के लोग घबराने वाले नही है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहाकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जबरन समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को दहशत पैदा करने के लिए फर्जी मुकदमे का काम कर रही है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की इस नीति से डरने वाले नहीं है और उत्तर प्रदेश की सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध करते रहेंगे इस दौरान प्रमुख रुप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय,पूर्व मंत्री श्रीराम पाल पूर्व चेयरमैन कमर अहमद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवबालक सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय सचिव विधानसभा अजीत सिंह यादव शिवम यादव दाऊ शहर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे इस दौरान उप जिला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र चतुर्वेदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार सुशील कुमार कदौरा थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा कुठौन्द थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा तथा पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button