सपा जिलाध्यक्ष ने विधानसभा, नगर, ब्लाक व फ्रंटल अध्यक्षों के नाम परिपत्र जारी किया

उरई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने पार्टी के विधानसभा, नगर, ब्लाक और सम्बद्ध फ्रंटल अध्यक्षो के नाम परिपत्र जारी करते हुए कहा कि जिले में बूथ प्रभारियों की चुनावी फाईलों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो आदि का बूथ प्रभारियों तक पहुंचाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है जिसको विधान सभा, नगर, ब्लाक अध्यक्ष संबद्ध फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों से सहयोग लेकर एक बार पुनः बूथ प्रभारियों के पास जाकर फाईल एवं फोटो का काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि फाईल में बूथ प्रभारियों के लिए दिशा निर्देशन प्रपत्र, वोटर लिस्ट, बूथ कमेटी की सूची, वोट निकालने वाले 20 कार्यकर्ताओं की कमेटी, जनसंख्या तथा जातिवार आंकड़ों की सूची, सेक्टर प्रभारियों की सूची, वोट बढ़ाने वाला प्रपत्र आदि आवश्यक कागजात लगाकर फाईल को पूरा कराये। इसके बाद 26, 27 और 28 जुलाई को सभी विकास खंडों के मुख्यालयों पर बूथ प्रभारियों की बैठक कर फाईलों का निरीक्षण कर कार्य पूरा करा लिया जाए । कार्य अति महत्वपूर्ण है किसी प्रकार की उदासीनता पदाधिकारीगण न बरते।