नवांगन्तुक रामकुमार बने कोंच के नए एसडीएम

कोंच (जालौन)। कोंच तहसील के नए एसडीएम नियुक्त किए गए रामकुमार ने सोमवार को कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर अधीनस्थों से परिचय प्राप्त किया।
नवागंतुक एसडीएम रामकुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि हर एक फरियादी को समय सीमा के अंदर न्याय दिलाया जाएगा और कार्य के प्रति लापरवाह कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराया जाएगा। बता दें कि नवागंतुक एसडीएम मूल रूप से जनपद उन्नाव के रहने वाले हैं और 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह जनपद बांदा में पदस्थ थे, शासन द्वारा उन्हें हाल ही में जनपद जालौन स्थानांतरित किया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनकी कोंच एसडीएम के पद पर तैनाती की गई है। वे दो दिन जालौन तहसील का भी काम देख चुके हैं।