उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

इं० अजय इटौरिया बने भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष

उरई/जालौनआज होटल श्रीनाथ पैलेस झांसी में भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें श्री राधेश्याम अग्रहरि रीजनल मंत्री की देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री जीवनराम गुप्ता जी वाइस चेयरमैन राष्ट्रीय समग्र ग्राम विकास, राकेश जैन रीजनल मंत्री संपर्क, डॉक्टर संजीव कडंकी रीजनल मंत्री सेवा प्रांतीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथरिया उर्फ टोनी, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती इंदिरा गुप्ता रही।
आज के निर्वाचन में प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में इंजीनियर अजय इटोरिया, प्रांतीय महासचिव संजय अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव राकेश अग्रवाल सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय इटोरिया ने कहा पिछले वर्ष में भारत विकास परिषद में कोविड-19 के दौरान आगे आकर जो समाज की सेवा की है। इस वर्ष परिषद के पांचों स्तंभ संपर्क, समर्पण, संस्कार, सेवा, सहयोग को ध्यान में रखते हुए प्रांत की सभी शाखाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास रहेगा। जिससे कि समाज में भारत विकास परिषद की एक अलग ही पहचान रहे। प्रांतीय महासचिव संजय अग्रवाल ने कहा अपने कार्यकाल में शाखा विस्तार और सदस्य संख्या पर पूरा ध्यान देते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम की निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम अग्रहरी ने बताया कि भारत विकास परिषद एक सामाजिक संस्था है यहां चुनाव न करके दायित्व दिए जाते हैं और निश्चित तौर पर दायित्वधारी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और ऐसी उम्मीद है नवनिर्वाचित टीम भारत विकास परिषद की समाज में अग्रणी भूमिका निभाते हुए गौरवान्वित होने का मौका देगी। इसके साथ ही आज झांसी ललितपुर जालौन जनपद की सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और उनकी कोर कमेटी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता वर्तमान प्रांतीय महासचिव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button