वरिष्ठ उपनिरीक्षक जालौन ने जरूरतमंदों के बीच मनाया बेटी का जन्मदिन

कोंच। जालौन कोतवाली में बतौर वरिष्ठ उपनिरीक्षक पदस्थ आनंद कुमार सिंह ने मंगलवार को अपनी बेटी ओजस्वी का 17वां जन्मदिन दरिद्र नारायण सेवा समिति में जरूरतमंदों के बीच मनाया और उन निराश्रितों को भोजन कराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, आज बाकई उन्हें सुखद अनुभूति हुई है। अगर अपनी खुशियां दूसरों खासतौर पर उन लोगों जो हमारे समाज का हिस्सा होते हुए भी अभाव ग्रस्त जीवन जी रहे हैं, के साथ बांट कर उनके चेहरों पर हल्की सी मुस्कान भी ला सके तो हमारा जीवन सार्थक हो जाए। दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरे लाल यादव बाबूजी ने संचालन करते हुए संस्था के कार्य और उद्देश्य पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्था जन सहयोग से पिछले पंद्रह सालों से निराश्रितों और जरूरतमंदों को नित्य प्रति भोजन कराने का काम कर रही है जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक कोंच वीरेंद्र सिंह, सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा, केशव बबेले, रामानंद दीक्षित, दंगल सिंह यादव, संजय सोनी, दुर्गेश कुशवाहा, जालौन से अनिल गुप्ता, राजू कुमार, रहीस, संजीव कुमार, रामजी सोनी, लकी पटेल कांस्टेबल विकास कुमार, सौरव नागर आदि रहे।