गहोई सेवा समिति चुनाव : भारी गहमागहमी के बीच शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

कोंच (पीडी रिछारिया) गहोई सेवा समिति कोंच के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष व मंत्री समेत कुल छह पदों के लिए भारी गहमागहमी के बीच मतदान संपन्न हुआ। कुल 542 के सापेक्ष 469 वोट पड़े।
गहोई भवन में संपन्न मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली। सर्दी के बीच संपन्न हुए मतदान को लेकर महिला एवं पुरुष मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान स्थल के बाहर संबंधित उम्मीदवारों के परिजन और समर्थक हर आने वाले मतदाता को नमूना मतपत्र थमाकर उनके पैर छूते नजर आए। उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए लंच की भी व्यवस्था की गई थी।
चुनाव अधिकारियों कमलेश गुप्ता अंडा वाले, श्रीराम गुप्ता, इंजी. राजीव रेजा एवं सुनील लोहिया की देखरेख में संपन्न हुई। मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया। शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद 5 बजे से मतगणना शुरू हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
महिला वोटरों में भी रहा उत्साह –
गहोई समाज की चुनाव प्रक्रिया पूरे नगर में चर्चा का विषय रही। पूरी चुनाव प्रक्रिया किसी बड़े चुनाव के तरह संपन्न हुई। मतदान के दिन भी समाज के लोगों में उत्साह रहा सुबह से ही सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए। गहोई समाज की महिलाओं और बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। महिलाएं और बच्चों के अलावा उनके नाते-रिश्तेदार भी अपने सगे संबंधियों के समर्थन में लगे रहे।
वोटिंग स्थल के बाहर सड़क पर लगा रहा जाम –
गहोई समाज की चुनाव प्रक्रिया में बुधवार को गहोई भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ जिसको लेकर मतदान स्थल के आस पास भारी भीड़ भाड़ रही और बाहर मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। गहोई समाज के इस चुनाव की चर्चा इतनी रही कि बुधवार को नगर भर के गहोई समाज के लोग गहोई भवन में और उसके आसपास नजर आए।