आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किशोर की मौत, महिला झुलसी

कोंच (पीडी रिछारिया) तहसील के गांव डाबर में आकाशीय बिजली गिरने से चौदह साल के एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक महिला भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। इस हादसे में दो बकरियों की भी जान चली गई तथा एक बकरी झुलस गई। बकरियां चराने के दौरान ये हादसा हुआ है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किशोर की मौत पर उसके घर में कोहराम मचा है, ग्रामीण भी इस असामयिक मृत्यु पर स्तब्ध हैं।
जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के डाबर गांव निवासी मलखान का चौदह साल बेटा हिमांशु और गांव के ही हरभजन की पत्नी राधा (40) अपनी अपनी बकरियां चराने खेतों में गए थे। शाम लगभग साढे चार बजे अचानक बादलों की गरज के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली का हल्का सा झटका राधा को भी लगा और वह झुलस गई। राधा की दो बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठीं तथा एक बकरी झुलस कर घायल हो गई। सूचना पर कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी, दरोगा अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति भी डाबर पहुंचे और स्थिति का अवलोकन कर मृतक हिमांशु के परिजनों से बातचीत की। तहसीलदार ने बताया कि घायल राधा का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मृत मवेशियों के लिए उनके स्वामी को शासन से अनुमन्य आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। घायल को भी सरकारी इमदाद का प्रावधान है लेकिन इलाज के बाद जब वह उपचार का पूरा ब्यौरा देगी।