दीपावली पर खूब बिकी मिठाई, दुकानों पर लगी रही भीड़

कोंच/जालौन। प्रकाश के महापर्व दीपावली पर मिठाइयां खूब बिकीं। समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश के पूजन के उपरांत उनका भोग लगाने हेतु मिष्ठान की खरीद कर लोग घरों में लाए। इसके अलावा अपने नाते रिश्तेदारों तथा इष्ट मित्रों व प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी उपहार में मिठाई देने की भारतीय परंपरा है सो दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।
नगर में हर गली कूचे और मुख्य राजमार्ग जहां भी मिठाई की दुकानें हैं, सोमवार को दीपावली के अवसर पर सुबह से ही सज गईं थीं और आधे रोड तक पसरी इन दुकानों पर अलग अलग रंगों व स्वाद की मिठाईयां सजीं थीं। सुबह से दोपहर तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बाजार आकर मिठाई खरीदी जिसके बाद नगर के लोगों की भीड़ मिठाई की दुकानों पर देखी गई जो रात गए तक जारी रही। मंहगाई के चलते इस वर्ष करीब 300 रुपए से लेकर 500 रुपए प्रति किलो मिठाई बेची गई। उधर, पर्व की शुभकामनाओं के साथ उपहार में देने के लिए मिठाई के बजाए लोगों ने ड्राई फ्रूट्स, रेडीमेड सोन पापड़ी खरीदने में भी दिलचस्पी दिखाई। खोआ से निर्मित मिठाईयों में मिलावट होने व सेहत के लिए हानिकारक होने के डर से ड्राई फ्रूट्स की बिक्री भी इस वर्ष ठीक ठाक देखने को मिली।