अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, कार में लगी भीषण आग

माधौगढ़ (प्रिन्स द्विवेदी) बंगरा जालौन मार्ग के रूरा गांव के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई उसके बाद उसमें आग लग गई जिसकी वजह से आग की लपटें आसमान छू गई। गनीमत रही कि उस में बैठी हुई सवारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया अन्यथा बहुत दर्दनाक घटना हो सकती थी। फिलहाल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि एक व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
अल्टो कार चालक उरई से वापस अपने गांव भगुआ रामपुरा जिला भिंड जा रहा था। तभी रूरा गांव के पास में चालक अनियंत्रित हो गया और कार एक पेड़ से जा टकराई। उसमें सवार घायलों को राहगीरों ने बाहर निकाला, तभी अचानक कार में आग लग गयी और पूरी कार से तेज आग की लपटें आसमान में उठने लगीं। घायल सागर पुत्र नारायण दास शिवहरे, अनिल पुत्र कल्लू, भावना पत्नी अनिल, अयान पुत्र अनिल और गिरजा पत्नी कल्लू को बाहर निकाला गया। जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें सागर को जिला अस्पताल भिजवाया गया, वहीं दमकल की गाड़ी पहुंचने के बाद कार में लगी आग को बुझाया जा सका। इस बीच बंगरा जालौन मार्ग पर दोनों ओर काफी लंबा ट्रैफिक लग गया।