प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

टड़ियावां (रितेश मिश्रा) थाना क्षेत्र हरिहरपुर पावर हाउस के पास जंगल की झाड़ियों में गुरुवार के दिन पेड़ पर प्रेमी युगल का शव लटकता मिला। ग्रामीणों ने दोनों के शवों को देखा तो मामले की सूचना टड़ियावां पुलिस को दी। पुलिस ने पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेमी युगल अलग अलग जाति के बताए जा रहे हैं।
आपको बता दे कि जनपद के थाना हरियावां क्षेत्र के मरई गांव निवासी अरविंद के बेटे शोभित (19) का गांव में अपने ननिहाल में रह रही युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घर वाले रोड़ा बन रहे थे। लड़की ज्योति पुत्री संजय सिंह निवासी बैगो थाना जैथरा जिला एटा की रहने वाली है। वह अपने ननिहाल मरई में रह कर क्लास 11 की पढ़ाई करती थी, वहीं गाँव के ही युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। युवती बुधवार की सुबह स्कूल जाने की बात कह कर गई थी छुट्टी होने के बाद जब युवती घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई, उधर युवक का ननिहाल थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव अजीजपुर में था। युवक अपने ननिहाल अजीजपुर जाने की बात कह कर निकला था। इलाके के ग्रामीणों की माने तो दोनों प्रेमी प्रेमिका अजीजपुर मंदिर में भी देखे गए थे। दोनों मंदिर में शादी रचा कर जंगल में जाकर एक ही पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीँ लड़की के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना का जायजा लिया वही सूचना पर एसपी श्री द्विवेदी के अलावा एडिशनल एसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह व क्षेत्राधिकारी हरियावां थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राजदेव मिश्रा व थाना हरियावां व टड़ियावां का भी पुलिस फोर्स भी घटना स्थल पर पहुंच डटा रहा।